The charges leveled against the former Chief Minister Farooq Abdullah by the Jammu and Kashmir administration under the Public Safety Act were dropped on Friday. He has been released with immediate effect. Meanwhile, at the end of the house arrest, National Conference leader Farooq Abdullah said I have no words today. I am free today. Abdullah said I am grateful to the people of the state and the other leaders and people of the rest of the country who spoke for our release. I hope everyone is released soon.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ जन सुरक्षा कानून के तहत लगाये गये आरोप शुक्रवार को हटा दिये गये. उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा कर दिया गया है.. इस बीच, नजरबंदी खत्म होने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं आज आजाद हूं। अब्दुल्ला ने कहा कि मैं राज्य के लोगों और बाकी नेताओं और देश के बाकी हिस्सों के लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने हमारी रिहाई के लिए बात की। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सभी को रिहा किया जाएगा।
#FarooqAbdullah #JammuKahmir #oneindiahindi